Top 10+Happy new year shayari🌹 Happy New Year 🎆love shayari

हेलो माय डियर फ्रेंड्स आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं – Top 10+ Happy new year 2025 shayari wishes . इस पोस्ट में हम आपके लिए हैप्पी न्यू ईयर की शायरी ,हैप्पी न्यू ईयर शायरी विशेष , एंड हैप्पी न्यू ईयर का sms एसएमएस  प्रस्तुत कर रहे हैं, इस साल को यादगार और स्पेशल बनाने के लिए आप अपने दोस्तों को एवं अपने रिश्तेदारों को यह शायरी शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

नए साल 2025 की शुरुआत अब होने को जा रही है , साथ ही साथ इस दिन को खुदा आपके लिए खुशियों की बरकत , और आपकी जिंदगी में खूब  – मौज मस्ती और इंजॉय का दिन लेकर आए.  यही हम खुद से दुआ करते हैं . यह दिन कई कई दिन की शुरुआत अच्छा कर देती है,  हर साल किसी के जीवन में दुख और किसी के जीवन में समृद्धि आती जाती रहती है , कोई सफलता पता है तो कोई हार जाता है .

 

Top 10+Happy new year shayari🌹 Happy New Year 🎆love shayari
Top 10+Happy new year shayari🌹 Happy New Year 🎆love shayari

 

photo download (3 downloads )

 

जिंदगी में कितने सारे दोस्त होते हैं,  कितने सारे रिश्तेदार होते हैं , तो लिए उन सभी के साथ आज इस आर्टिकल को हम एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम करेंगे,  जिसे दिल की भावनाओं से राइटर पवन सागर द्वारा लिखा गया है यह शायरी आपको किसी अन्य प्लेटफार्म पर देखने को नहीं मिलेगी,  तो लिए शुरूआत करते हैं , आज का यह खूबसूरत सा हैप्पी न्यू ईयर 2025 की शायरी विशेष. और इंप्रेस कीजिए अपने रिश्तेदारों को अपने दोस्तों को Top 10+ Happy new year 2025 shayari wishes . शायरी के साथ में.

 

 Happy new year 2025 shayari wishes Happy New Year 2025 ki sari status is artical ko aap apne doston ko Jarur share Karen

 

यह साल बहुत अच्छा था
क्योंकि दोस्त मेरा सच्चा था ,
नादानियां तो हो ही जाती है चलते-चलते,
पर हर नादानियां में मैं अच्छा कर पाया
क्योंकि मेरा यार अच्छा था .

 

also read : Happy new year shayari 2025

 

अभी यही उम्मीद है कि ,
बीते साल की तरह
अब भी साथ निभाओगे तुम,
गम होंगे तो चले जाएंगे
खुशी होंगे तो लौट आएंगे ,
बस इसी वायदे के साथ-साथ निभाओगे तुम,

 

खुदा आपकी जिंदगी में खुशियां भरमार लाये
नया साल आपकी जिंदगी को सपनों से सजाये,
बस खुदा से हमारी इतनी सी दुआ है ,
मेरी दोस्त की नया साल आपका यादगार बन जाए .
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

Happy new year shayari wishes 🌹,happy new year best shayari status 🌹,happy new year shayari status 🌹,Happy New Year ki shayari🎆, Happy New Year per shayari 🎆🌹,naya Sal per shayari 🌹, Naye Sal ke liye shayari 🌹, naya Sal per shayari Kaise likhe🌹,  naya sal ki best shayari status🎇🎆🌹,
Happy new year shayariwishes 🌹,happy new year best shayari status 

 

photo download (4 downloads )

 

Naya Sal 2025 ki shayari status happy new year shayari status 🎆Jo Aapke Dil Ko Chhu Legi

 

 

ना दिल कम कर ना जज्बात कम करें
मुश्किल में हो गम और खुशी शुरुआत करें
देख कर चलती रहे दुश्मन जमाना
इस तरह नया साल की शुरुआत करें।

 

 

Happy New Year ki love shayari 2025 🎆 (हैप्पी न्यू ईयर की लव शायरी 2025)

 

 

उम्मीद का डोर कभी टूट न पाए
नया साल मुबारक बाद हर दोस्त को बताएं
फिलहाल जिंदगी चाहे जैसी भी
हो लेकिन हैप्पी न्यू ईयर में हर चेहरा मुस्कुराए ।

 

 join now youtube
  join now whatsapp
  join now telegram
  join now instagram
  join now fecebook
  join now Dailymotion
  join now Pinterest
  join now Quora
  join now Nojoto
  join now medium

 

बीते साल भी याद रहेगा और
आने वाला साल भी याद रहेगा
खुशी इतनी मिलेगी आपको यह दुआ है हमारी ,
कि गम चाह के भी आपके पीछे बर्बाद रहेगा ।
नया वर्ष की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं नया साल मुबारक हो।

 

 

Happy new year shayari status 🎆 2025 Happy New Year ki shayari aapke Sapnon ko sajayegi

 

 

नया साल में आपको मेरी यह दिल से दुआ है कि आप जिंदगी में हमेशा हमेशा हंसते और मुस्कुराते रहे,
दिल में जिसे बसे हो आप खुशियों का समंदर बनाकर
आप भी उसके सपनों को हमेशा सजाते रहे ।

 

हैप्पी न्यू ईयर शायरी फ़ॉर लव (happy new year shayari for love)

bhabhi ke liye happy new year shyari status photo download
bhabhi ke liye happy new year shyari status photo download

 

photo download (3 downloads )

 

नया साल ऐसा आए कि आपकी जिंदगी में ,
कि हो जाए पल भर में उजाला ,
खुदा से बस इतनी सी दुआ है कि
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला ,
पवन सागर दुआ करता है मेरे दोस्त को ,
हमेशा सलामत रखना ऐ ऊपर वाला ।

 

सूरज की पहली किरण के साथ
आपकी किस्मत में चार चांद लग जाएगी।
अगर अपने साथ नहीं होंगे तो
किसको यह बात बताई जाएगी
हम रजाई में भले ही पड़े होंगे फिर भी
अपनों को हैप्पी न्यू ईयर कही जाएगी ।
हैप्पी न्यू ईयर न्यू ईयर की आपको और
आपके पूरे परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं

 

Happy new year shayari 2025 naya sal ke Aisi shayari aapane Pahle Kabhi Nahin Suni Hogi (नया साल मुबारक हो शायरी 2025 🎆नया साल के ऐसी शायरी आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी)

 

girlfriend ke liye happy new year shayari photo download
girlfriend ke liye happy new year shayari photo download

 

photo download (3 downloads )

 

बीता हुआ साल अच्छा-बुरा था
तभी तो आपने कुछ सीख पाया ,
उन्ही कमजोरी को आज ताकत बनकर
2025 में कुछ नया कर दिखाया ।

 

आप मेरे लिए कितना खास हो
यह नया साल में हम तुझे बताएंगे ,
वक्त तो आने दे ,और वक्त को आने दे ,
हैप्पी न्यू ईयर सबसे पहले
हम ही तुझे ही कहने आएंगे ।

 

 

हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2025 🎆 ( happy new year shayari 2025 )

 

 

जा रहे हो 2024 तुम बड़े याद आओगे,
किस्से कहानी तुम भी 2025 को सुनाओगे,
मैं 2024 हूं मैं भी कभी हैप्पी न्यू ईयर बनकर आया था
आज तुम्हारा वक्त है 2025 आज तुम अपना खुशी दिखाओगे।

 

यह तो दुनिया का दस्तूर है
जो आता है उसे एक दिन जाना ही है
पर हम तो खुशी के दीवाने हैं
हमें तो हर किसी को खुशी दिलाना है।

 

 

दोस्तों के लिए हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2025 ( 🎆happy new year shayari for friend 2025 )

 

Happy new year shayari 2025 in hindi .New Year Wishes in Hindi
Happy new year shayari 2025 in hindi .New Year Wishes in Hindi

 

photo download (3 downloads )

 

नया साल का जश्न मनाए
आओ मिलकर खुशियां और गाना गए
गली गली में किलकारियां है
आओ सभी को हैप्पी न्यू ईयर की बात बताएं।

 

आज का मौसम बड़ा बेईमान है
क्योंकि 2025 भी एक मेहमान है ।
एक आता है तो एक जाता है
यही तो कुदरत और भगवान है ।

 

Final words

Top 10+ Happy new year 2025 shayari wishes : आज के इस आर्टिकल में मैंने अपने स्तर से जिंदगी से आपको रूबरू कराया है , अगर किसी के दिल को इस आर्टिकल से ठेस पहुंचता है , तो उसके लिए हम बेहद खेत व्यक्त करते हैं , आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ एजुकेशन और मनोरंजन के लिए बड़ा गया है , हमारा मकसद किसी के दिल को ठेस पहुंचाना नहीं है ।

अगर यह Top 10+ Happy new year 2025 shayari wishes :  आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो प्लीज आप इसे लाइक शेयर और हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करें  . और भी ऐसे आर्टिकल के लिए आप हमारे शायरी प्लेटफार्म पर बने रहे । 

Leave a Comment

shayari platform