raksha banndhan shayari 2023 सबसे पहले आप सभी को रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाईरक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बहन को भेजे यह संदेश ,
दोस्तों रक्षाबंधन भाई बहन के लिए सबसे पवित्र त्योहार माना जाता है रक्षाबंधन इस वर्ष यानी कि साल 2023 को 31 तारीख दिन गुरुवार को मनाना है !
रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है ?
दोस्तों यह सवाल कई लोगों के जेहन में आता होगा कि रक्षाबंधन आखिर क्यों आता है और क्यों मनाया जाता है तो इसके बारे में मैं खुलासा करना चाहूंगा की रक्षाबंधन भाई बहन के पवित्र प्यार की परंपरा को निभाने के लिए मनाया जाता है इस त्यौहार में बहने अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांधकर अपने भाई के लंबी उम्र और उसके यशस्वी होने की मनोकामना करती है , बदले में भाई अपनी बहन की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा और अपनी बहन पर किसी भी तरीके से आज नहीं आने देगा यह वचन अपने बहन को देते हैं |
दोस्तों यह आर्टिकल साल raksha banndhan shayari 2023 के रक्षाबंधन को समर्पित है चलिए आज रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर भाई बहन के लिए कुछ स्पेशल संदेश स्पेशल स्टेटस और स्पेशल शायरी आपके लिए पेश करते हैं ।
ramadan mubarak shayari in hindi best 50+
Holi ki shayari image / holi top 10 shayari
happy raksha bandhan ki shayari in hindi
सुनी ना रह पाए हमारे भाई की कलाई
इसीलिए मेरी बहना ससुराल से है आई
रक्षाबंधन भाई बहन का त्यौहार है
और बहन के बिना पूरा घर संसार बेकार है
दीदी तेरे आने की खुशी में हम खुशियां बटोर के लाऐगे
तुम अगर हां कह दो तो तेरी खुशी के लिए हम चांद
तारे को जमीन पर लाऐगे ।
वह घर खुशियों से कभी नहीं साज सकता
जिसके घर बहन नहीं होती ।
एक राखी की कीमत उससे पूछो
जिसके घर कोई बहन नहीं होती ।।
2023 raksha bandhan shayari in hindi
हर फूल खुशबूदार नहीं होता
हर पत्थर चमकदार नहीं होता
जिसके कलाइयों पर बहन का प्यार हो
उसकी जिंदगी कभी भी बेकार नहीं होता ।
new raksha bandhan sms in hindi
किसी और से मेरी बहना आएगी
हर रास्ते पर हमारी आंखों का दीदार रहेगा
मेरी बहन रक्षाबंधन में जरूर आएगी
इस बात के लिए हमें हमेशा इंतजार रहेगा ।
हवाओं को ना कोई पकड़ कर रख
सका है ना कोई पकड़ कर रख पाएगा ,
बहन तुमसे राखी बंधवाने
तेरा भाई बॉर्डर पर से जरूर आएगा ।
2 line raksha bandhan best hindi shayari
दिल से दुआ है तुम मत घबराना
भैया अपनी बहन का लाज बचाना
बहन को छेड़ जो उसे मिट्टी में मिलना
चांदनी रात होगी खुशियों की बरसात होगी
रक्षाबंधन के दिन बरसों बाद दीदी से मुलाकात होगी .
दोस्तों आशा करते हैं यह raksha banndhan shayari 2023 रक्षाबंधन के शायरी आपको पसंद आया होगा , अगर यह शायरी आपको पसंद आया तो प्लीज हमारे इस आर्टिकल को लाइक शेयर जरूर कीजिएगा ! साथ ही साथ हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब करना मत भूलिएगा , फिर मिलेंगे एक खूबसूरत और बेहतरीन आर्टिकल के साथ में , तब तक के लिए आप हंसते रहिए , मुस्कुराते रहिए, जय हिंद जय भारत जय झारखंड .
Other link on shayari platform .