हेलो माय डियर फ्रेंड्स आज के इस आर्टिकल में आप पढ़ने वाले हैं : Pyar❤️ mohabbat🥀 bewafai 😥shayari in hindi for girl . लव शायरी इन हिंदी, हार्ट टचिंग लव शायरी ,हार्ट टचिंग sad शायरी , प्यार मोहब्बत शायरी फोटो.
यह शायरी राइटर पवन सागर द्वारा रचित किया गया है और यह शायरी आपको किसी उन प्लेटफार्म पर देखने के लिए नहीं मिलेगी बिल्कुल यूनिक है और बिल्कुल हार्ट टचिंग शायरी है, इस शायरी के माध्यम से दिल की बात लोगों तक पहुंचाने का हमने प्रयास किया है.
इस आर्टिकल में आपको लव शायरी , sad शायरी ,बेवफा शायरी ,दर्द भरी शायरी, रुला देने वाली शायरी, देखने को मिलेगी सो प्लीज इस शायरी को आप अपने दोस्त फ्रेंड्स लवर बॉयफ्रेंड को शेयर कर सकते हैं.
लव शायरी इन हिंदी, हार्ट टचिंग लव शायरी
चुपके से दिल में उतर जाने की बात करती है
ख्वाबों को हकीकत में बदलने के बाद करती है
था जिस पर मुझे हद से भी ज्यादा भरोसा
आज वही हमें दिल से रुलाने की बात करती है .
photo download (11 downloads )
Love shayari love in hindi and english
मोहब्बत में सारे वादे तुम्हारे हो रहे हैं झूठे
रुह से रूह का दिल से दिल का रिश्ता कभी न टूटे
जिंदगी का हर ख्वाब आपसे जुड़ा है इसलिए
सांस टूटे तो टूटे पर रिश्ता कभी नहीं टूटे ।
photo download (10 downloads )
तुम्हारे आने से मैं इश्क का रंग देखा
तुम्हारे जाने से मैं जिंदगी में गम देखा
कैसा था जन्नत का नजारा यह तो मैं नहीं देखा
जन्नत तो मैं तब देखा जब तुझे अपने संग देखा ।
Pyar❤️ mohabbat🥀 bewafai 😥shayari
मोहब्बत में तुम्हारा वादा था कभी वादा तोड़ेंगे नहीं
सांस छूटे तो छूट लेकिन तुम्हारा साथ कभी छोड़ेंगे नहीं
25+ sad shayari 😣 in hindi /sad shayari sad status दुखभरी शायरी
वादा तो बहुत कि तुमने
पर एक भी वादा निभाए नहीं
मुझे जिंदा मार डालोगी तुम यह
बात तुमने कभी भी मुझे बताई नहीं ।
bewafa-shayari-in-love-in-hindi
photo download (12 downloads )
अब तुम्हारी आंखों में प्यार का एहसास ना रहा
चाहती थी हद से ज्यादा जिसे वह पास ना रहा
झक्कास लड़के तो एक से एक देख मैंने
पर मेरे लिए उससे ज्यादा कोई झकास ना रहा ।
photo download (12 downloads )
जो कसमें खाई थी मेरे संग तूने अब
वह काम तुम्हारा टूट चुके हैं
जिंदगी से अब मेरा नाता न रहा
जिंदगी से हम रूठ चुके हैं ।
Pyar❤️ mohabbat🥀 😥shayari in hindi
टूट के बिखर गए सपने सारे हमारे,
तुमसे ही रंगत थी जिंदगी में हमारे,,
सारे सपने को तूने खत्म कर दिया ,
जो बच्चे थे अब जिंदगी के नजारे ।
अब जिंदगी में ना हंसी आती है
ना आती है वह आंसुओं वाली रात,
मेरी जिंदगी को खामोश कर डाली
तुम्हारी बिखरी बिखरी बात ।
हमें तोड़ दिया और तेरी मोहब्बत ने हमें रुला दिया
क्या कसूर था हमारा जो तूने हमें भुला दिया
संजूए थे मैंने तुम्हारे साथ जिंदगी के हर सपना
उन सपनों को तूने पल भर में मिट्टी में मिला दिया ।
ना जी पाऊं ना मार पाऊं
यह तूने कैसा सिला दिया
हम तुझसे मोहब्बत ही तो किए थे
फिर तूने क्यों हमें रुला दिया ।
तेरी बेवफाई ने सारे सपने मिटा दिया
गम क्या होता है यह तूने हमें सिखा दिया
तेरी मोहब्बत की हमने तो पूजा की फिर क्यों
तूने अपनी मोहब्बत को दूसरों के लिए लुटा दिया ।
bewafai 😥shayari in hindi for girl
दिल के तुम इतने करीब हो कि
भुला के भी भूल नहीं पा रहा हूं तुझे
मेरी शिकायत तुम जगह-जगह करती फिर रही हो
लेकिन फिर भी मैं अपना बता रहा हूं तुझे ।
शायरी तो एक बहाना है
दिल के जख्म को लोगों को दिखाना है ,
कितनी मोहब्बत करते हैं हम आपसे
इन शायरी के माध्यम से तुझे बताना है
Final words
इस शायरी के माध्यम से हमने दिल की बात जुबां पर लाने का प्रयास किया है यह पर आप को Pyar mohabbat bewafai shayari in hindi for girl की बेस्ट हिंदी शायरी देखने को मिली होगी ।
❤️😣✍️😓💔🌹🌺🙂☺️😗😊😉😆😍🥰😥❣️😂
join now | youtube |
join now | |
join now | telegram |
join now | |
join now | fecebook |
join now | Dailymotion |
join now | |
join now | Quora |
join now | Nojoto |
join now | medium |
People also search for,