Karma puja ki shyari कर्मा पूजा की शायरी हिंदी / पूजा का स्टेटस

मेरे प्यारे दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Karma puja ki shyari , कर्मा पूजा की शायरी , कर्म पूजा का स्टेटस , आपके समक्ष प्रस्तुत करने जा रहे हैं।

कर्म पूजा और पर्यावरण के बीच में जो रिश्ते होते हैं उसके बारे में हम गहरे से डिस्कस करने वाले हैं तो देर ना करते हुए चलिए स्टार्ट करते हैं ,आज का यह खूबसूरत कर्म पूजा की शायरी , कर्म पूजा का स्टेटस , कर्म पूजा पर निबंध और कर्म पूजा से जुड़ी बेहतरीन लाइन।

कर्म पूजा और पर्यावरण के बीच में बहुत ही गहरा संबंध है , जब हम अपने कर्मों और पर्यावरण की सुरक्षा को शामिल करते हैं,  तो प्राकृतिक और हमारी एक सच्ची दोस्ती हो जाती है। हम इंसान में से कुछ ऐसे भी इंसान है।

जो प्राकृतिक की सच्ची पूजा करते हैं , निष्ठा भाव से पूजा करते हैं , प्राकृतिक को बचाने के लिए कई सारे ऐसे इंसान भी इस धरती पर जन्म लिया जिसने अपने जान की परवाह न करते हुए पर्यावरण को बचाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

 

करमा पूजा का मतलब क्या होता है?

 

हम सभी यह जानते हैं कि पर्यावरण का संरक्षण और उसको संतुलन बनाए रखने के लिए इंसानों ने एक नीति और कर्तव्य पाठ बनाया है इस पर चलकर पर्यावरण और इंसान दोनों की रक्षा की जा सके।

इसी विषय पर हम शायरी के माध्यम से यह संदेश देना चाहते हैं कि जब हम धरती पानी हवा और पेड़ और जीव जंतुओं का ख्याल रखते हैं तब हम न केवल अपनी बल्कि आने वाले पीडिया को भी बहुत ही सुरक्षित रखने का वादा करते हैं कि जब तक धरती पानी हवा और पेड़ और जीव जंतु सुरक्षित रहेंगे तब तक यह धरती हमारी सुरक्षित रहेगी।

 

   join now youtube
  join now whatsapp
  join now telegram
  join now instagram
  join now fecebook
  join now Dailymotion
  join now Pinterest
  join now Quora
  join now Nojoto
  join now medium

 

 

करमा पूजा कौन मनाता है?

10 + ramnavami status in english,ramnavami ki 10 best status

Best sarswati puja shayari in hindi 2023 with images

shoping now

 

 

यही वजह है कि झारखंड बिहार में एक कर्म का पेड़ होता है,  जिसे सारी महिलाएं सारी लड़कियां अपने घर आंगन में लाकर पूजा करती है , और यह वचन निभाती है की है,  कर्म बाबा हम आपकी हर एक वर्ष ऐसे ही पूजा करते रहेंगे चलिए अब बताते हैं , विस्तार से की कर्म पूजा किस प्रकार से की जाती है ।

सबसे पहले कर्म के 8 दिन पहले जावा डाली की रस्म निभाई जाती है , जिसमें कुंवारी है कन्याएं नहा धोकर सुबह-सुबह जो गेहूं को मिट्टी के बर्तन में डालकर उसे वह देती है,  ताकि वह अंकुरित हो जाए या इसलिए किया जाता है ।

ताकि कम के दिन इसकी पूजा की जा सके आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि कर्म पूजा में फल फ्रूट और अन्य के साथ-साथ प्रकृति की भी पूजा की जाती है , इन सभी को मिलाकर कर्म कर्म पूजा का नाम दिया गया है।

 

कर्म पूजा कैसे करें?

 

उसके बाद चार-पांच दिनों के बाद नहाए खाए का प्रश्न होता है , इसमें कुंवारी कन्याएं महिलाएं कर्म पूजा के लिए नहा धोकर खाती है ,उसके अगले दिन महिलाएं दिनभर का उपवास रखती है,  शाम को कर्म पेड़ की टहनी को काटकर लाया जाता है , उसे बीच आंगन में गड़ा जाता है।

और और सारी महिलाएं गोल होकर एक थाली में भीगा हुआ चना केला अंगूर से वी एवं तरह-तरह के फल थाली में रखकर एवं घी ,माचिस ,मिश्री एवं समस्त पूजा की सामग्री के साथ में महिलाएं और कुंवारी कन्याएं सभी मिलकर गीत के माध्यम से इस पूजा को निभाती है। झारखंड बिहार में कर्म पूजा बहुत ही पॉपुलर त्योहार माना जाता है।

इस पूजा का करने का महत्व यह है,  कि महिलाएं और कुंवारी कन्याएं और महिलाएं अपने अपने भाइयों के कर्म के लिए पूजा करती है ।

साथ ही साथ प्राकृतिक और मानव के बीच में ऐसा ही रिश्ता बना रहे , इसके लिए यह महिलाएं जीत के माध्यम से एक वादा भी करती है।

 

How to do Karma Puja?

 

फिर अगले दिन तालाब एवं नदी के किनारे में जाकर सभी महिलाएं कर्म की पेड़ की डाली को बहा देती है ,
फिर उसे कम की डाली को भाइयों के द्वारा कहीं सुरक्षित स्थान पर लगा दिया जाता है , ताकि आने वाले भविष्य में यह पेड़ हमेशा बना रहे ।

इस पेड़ की सबसे खास बात यह है, कि यह कटा हुआ पेड़ को अगर भीगी हुई जमीन में लगा दिया जाए तो या बिना किसी जड़ के भी उग जाता है , और या धीरे-धीरे एक छोटे पेड़ से बड़े पेड़ के रूप में भी धारण कर लेता है, तो चलिए स्टार्ट करते हैं , आज के इस खूबसूरत सी कर्म पूजा के शुभ अवसर पर पर्यावरण से संबंधित कर्म पूजा की शायरी एवं कर्म पूजा का स्टेटस।

 

कर्म पूजा की शायरी

 

आज बधाई कल बधाई
मौसम की पल-पल बधाई
कर्म पूजा की शुभ अवसर
पर आप सभी को ढेर सारी बधाई

कर्म पूजा की शायरी
कर्म पूजा की शायरी
Maltipalax ad

 

photo download (11 downloads )

 

धरती मां की गोद में कर्म की पूजा कर मेरे यार
हर पेड़ को जीवन दे और ताकि जीवन सुंदर हो यार

 

कर्म पूजा में बहने जब पूजा करती है
तो लगती है बहुत निराली ,
पेड़ से फल और फूल कैसे मिलेंगे मेरे दोस्त
जब नहीं होगा प्राकृतिक की रखवाली

karma puja ki hindi shyari photo
karma puja ki hindi shyari photo

 

karma puja ki shyari photo download (11 downloads )

 

जो बचा ले धरती की हरियाली को
वही सच्चा पुजारी है
पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी
की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है ।

karma puja ki shayari in hindi

 

 

धरती मां देती है हम सभी को दुआएं
हम सभी का यह कर्म है की प्राकृतिक को बचाएं
आओ मिलकर हम सभी इस
धरती पर एक नया जन्नत वाला नगर बसाए ।

 

karma puja ki shayari in hindi
karma puja ki shayari in hindi

 

पेड़ पौधे नहीं बचेंगे तो
माताएं बहने किसकी करेगी पूजा
हर पेड़ को बचाना इसके
सिवा नहीं है नीति कोई दूजा ।

दुनिया का सबसे खूबसूरत आदमी वह है
जो हर दिन पेड़ पौधे को बचाता है,
जो हर दिन पेड़ पौधे को लगता है
उसकी कर्म में दुख कैसे आएगा,
जिसका कम लिखने वाला विधाता है।

 

karma puja par status

 

धरती को हरा भरा रख और हवाएं को साफ कर
धरती को बचाने के लिए कर्म पूजा के दिन एक प्रण कर।

 

krma puja shayari status

 

कर्म के डाली के नीचे होता है गण बाजन
अगर कर्म का पेड़ नहीं रहेगा नहीं रहेगी
वनस्पति तो बोलो कैसे बचेगा जीव जंतु का प्राण।

 

सारांश

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए प्रस्तुत किए हैं, Karma puja ki shyari कर्मा पूजा की शायरी हिंदी / पूजा का स्टेटस,   पर्यावरण संरक्षण और उसकी देखभाल एवं कर्मों का अहम हिस्सा क्या होना चाहिए और क्या नहीं होना चाहिए ।

जब हम प्राकृतिक की सेवा करते हैं और पेड़ पौधों की सेवा करके पेड़ पौधों को बचाते हैं, नदिया को साफ रखते हैं पानी को शुद्ध रखने का प्रयास करते हैं ,तब हम सबसे बड़ा कर्म और सबसे बड़ी पूजा कर रहे होते हैं।

krma puja and pryawarn

पर्यावरण की रक्षा और उसकी सहयोग में जो हम कर रहे हैं, वह हमारे भविष्य को सुरक्षित रखेगा , आने वाली वीडियो की जीवन को सुंदर बनाएगा तो चलिए आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे एक खूबसूरत और मजेदार आर्टिकल के साथ में ।

तब तक के लिए हंसते रहिए मुस्कुराते रहिए जहां भी रहिए स्वस्थ रहिए मस्त रहिए और अपने-अपने लव लाइफ में हमेशा व्यस्त रहिए ।

Leave a Comment

shayari platform