10 motivational shayari that will change your life

हेलो माय डियर फ्रेंड्स आज की इस आर्टिकल में हम आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं 10 motivational shayari that will change your life.।
या मोटिवेशनल शायरी सब बहुत कुछ सीख सकते हैं जिंदगी में बहुत कुछ कर सकते हैं इस शायरी में मैंने अपनी एक्सपीरियंस की सारी बातें शेयर करने का प्रयास किया है सो प्लीज इस शायरी को लाइक शेयर जरूर करें।10 motivational shayari that will change your life

सीढ़ियां उन्हें मुबारक हो जिस छत पर जाना है,
अपनी मंजिल तो आसमान है
जिसका रास्ता हमें खुद बनाना है,
सफल मिले या ना मिले ,
यह तो मुकद्दर की बात है ,
लेकिन हम कोशिश भी ना
करें यह तो बहुत गलत बात है.

 

दरिया में घर घर बनाएंगे
आसमान में कदम जमाएंगे
अगर आपका साथ रहना दोस्त
तो इसी जमीन पर 10 जन्नत लाकर दिखाएंगे।

 

हिम्मत रख हम पत्थर
को भी अपनी बना देंगे
खुद पर भरोसा रख हम
पत्थर से भी कहानी बना देंगे।

शरीर हार जाए तो कोई गम नहीं
बस मन की ताकत नहीं हरनी चाहिए ।

ना हाथ चाहिए ना पाओं चाहिए
बस मन की प्रगति वाला पथिक सान चाहिए

शारीरिक मेहनत से कभी भी उन्नति हो नहीं सकती
और मानसिक उन्नति कभी बेकार नहीं जा सकती

 

कुछ लोग हर कर जीते हैं तो
कुछ लोग जीत कर हार जाते हैं ,
शारीरिक मेहनत करने वाले सब्जी
लेकर बाजार जाते हैं
और मानसिक मेहनत करने वाले
रुपया लेकर बाजार जाते हैं।

 

कुछ तो कमी थी मुझ में तभी तो मैं गिर ही रहा हूं
कुछ तो कमी है मुझ में जो मुझे रोक रही है ।

हम जानना चाहते हैं अपनी कमजोरी को।
और कमजोरी कोई हथियार बनाना चाहते हैं
आज तक में जो असफल रहा इसका एक ही वजह था
हम अपनी कमजोरी को नहीं जानते हैं ।

मुझे सहारा मत देना मुझे
गिरकर खुद उठकर चलने दो
जिंदगी भर मार मार के जीने से अच्छा है
मुझे एक ही बार में मार के जी लेने दो ।

 

 

Leave a Comment

shayari platform