प्रस्तुत है : 15 august ki shayari with images 10+, 15 अगस्त की शायरी , यह शायरी आपके जिस्म में आग लगाकर रख देगी । यह शायरी को आप स्टेज पर बोलकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करा सकते हैं।
आज 15 अगस्त की पोस्ट में हम आपको : देशभक्ति शायरी , देशभक्ति स्टेटस, 15 अगस्त की शायरी, और 15 अगस्त की शायरी फोटो , 15 अगस्त की इमेज , आपके लिए पोस्ट कर रहे हैं। इस पोस्ट को आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक ग्रुप instagram में जरूर शेयर करें।
जैसा कि हम सभी को पता है 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्र दे के रूप में मनाया जाता है , और 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था । और हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हम एक स्वतंत्र देश में आज जो जी रहे हैं, वह आजादी हमें ऐसे ही नहीं मिली।
इसके लिए देश के कितने जवांनों ने अपनी जान की बाजी लगा दी , कितने मां के कोख उजड़ गए । कितने मां के बच्चे अनाथ हो गए । तब कहीं जाकर यह हमें आजादी मिली है।
15 August ki shayari 🇮🇳 desh bhagti shayari
Ram bhagto ko yah shayari jarur padhna chahiye
15 august ki shayari in hindi
किसी का अपना हमेशा हमेशा के लिए खो गया,
रोता रहा पूरा परिवार और देश स्टेटस लगाकर सो गया,,
किसी के गोद उजड़ी और किसी के मांग और ,,
किसी के सर से आप का साया ,
और नेता लोग तो बस इतना कहते हैं की बस आज एक नौजवान शहीद हो गया ।।
15 august par shayari
रूम पर खड़े हो जाते हैं और हम अंदर से डर जाते हैं,
आज भी जब सुनते हैं वीरों के कहानी तो
आंखों में आंसू भर जाते हैं ,,
इतना आसान नहीं है वतन की हिफाजत करना,
कितनों के लेशन नहीं मिलती और
कितनो तो टुकड़ों में घर आते हैं ।
15 August Shayari in Hindi
जब इस वतन पर कोई आँच आएगी
तब भारत मां नम आंखों से बुलाएगी
जब जरूर होगी इस देश की
तब हर एक घर से रानी लक्ष्मी बाई
निकाल कर आएगी ।।
Independence Day Shayari
वह भी किसी मां का बेटा है
वह भी किसी बहन का भाई है
वह भी किसी का प्यार है,
उसका भी अपना एक
हंसता खेलता परिवार है,,
उसे नौजवान का भी,
घर में बेसब्री से इंतजार है ,
जिसके हाथ में देश की ,
हिफाजत के लिए हथियार है,,
उसे बेटा को कौन उठाये,
उसे भाई को अब कौन उठाये,
उसे प्यार को अब कौन उठाये,
जो कफन में लिपटकर आंगन में तैयार है ।।
Independence Day ki Shayari 2024
आज सुकून में हिंदुस्तान नहीं होता ,
अगर सरहद पर कोई भी कुर्बान नहीं होता,
घर पर जिसका सभी आस लगाए बैठे हैं
सच कहते हैं यारों सीने पर गोली खाना
इतना आसान नहीं होता ।।
2024 Independence Day Shayari
जिसका बेटा सर पर कफन बांधकर
सरहद पर हो उसकी मां कहां सुकून से सोती है,
और बेटे की आंख में भी आ जाते अश्क के मोती है,
यह तो देश भक्ति का नशा है यारों
वरना जिंदगी से प्यारी मौत किसे पसंद होती है ।।
Independence Day ki Shayari images
इस वतन की खातिर कितने तकलीफों को है सहता ,
याद उसे भी आती है वह भी अपनों से दूर है रहता,,
मगर कतरा कतरा गिर जाता है जमीन पर,
मगर एक भी बूंद आंसू की जमीन पर गिरने नहीं देता ।।
Happy Independence Day Shayari
हिंदुस्तान मिटाने का सर से आज भूत उतरेगा,
जहां लाखों लोग वतन के लिए मरने ,
को तैयार हो वह वतन कैसे हारेगा,
और यह आज का हिंदुस्तान है साहब ,
सीधे घर में घुस के गोली मारेगा ।।
desh bhagti shayari 2024
एक को अगर मारोगे तो हजार आएंगी
मेरे वतन के दीवाने बेशुमार आएंगे ,
और जब-जब छाने लगे गुलामी का अंधेरा,
तो हर एक हिंदुस्तानी भगत सिंह का
किरदार लेकर आएंगे ।।
15 august ki shayari hindi me
10 ,10 के सर काटेंगे तब जाकर हम सोएंगे
इस वतन के लिए करने का कोई भी मौका नहीं खोएंगे
और जहां-जहां पड़ेंगे दुश्मन के कदम सच कहते हैं
वहां की मिट्टी को अपने लहू से धोएंगे ।।
15 august ki shayari download
जो उठाएगी वतन के खिलाफ आवाज,
तो काट देंगे उसकी जुबान को,
डालेंगे तिरंगा उसके अंदर और
निकाल देंगे उसकी जान को ,
और किसी दुश्मन के मां ने इतना दूध नहीं पिलाया,
जो मिटा सके हिंदुस्तान को ।।
15 august ki shayari photo
छीन नहीं सकते देशभक्ति हमसे
चाहे छीन लो हमारी जान ।
बेचैन कब से बैठे हैं, हम तो होने को कुर्बान,
और टुकड़े-टुकड़े अगर हो जाए मेरे जिस्म के ,
फिर भी कतरे कतरे में दिखाई देगा हिंदुस्तान ।।
15 august ki shayari 2024
Final words :
दोस्तों आशा करते हैं यह 15 august ki shayari आपको पसंद आई होगी , अगर शायरी पसंद आई तो, इस पोस्ट को लाइक शेयर जरूर कीजिएगा ।
और ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट पाने के लिए ,हमारे वेबसाइट shayari platform को सब्सक्राइब जरूर कीजिएगा , और इसे व्हाट्सएप और फेसबुक पर जरूर शेयर कीजिएगा |
तो चलिए फिर मिलते हैं एक खूबसूरत और बेहतरीन आर्टिकल के साथ में , तब तक के लिए हंसते रहिए , मुस्कुराते रहिए , जहां भी रहे स्वस्थ रहें , मस्त रहें और खुशियों में व्यस्त रहें .