लड़का लड़की बेस्ट शायरी : लड़का लड़की हिंदी शायरी , लड़का लड़की शायरी स्टेटस , लड़का लड़की शायरी इमेज , लड़का लड़की की बेहतरीन हिंदी शायरी , लड़का लड़की की हिंदी बेवफा शायरी , लड़का लड़की की हिंदी सैड शायरी , लड़का लड़की की हिंदी रोमांटिक शायरी , दोस्तों आज हम सभी को एक साथ में कवर करने वाले हैं / और इस आर्टिकल में आपको रीड करने आने वाले हैं , एक खूबसूरत एहसास का / तो चलिए स्टार्ट करते हैं /आज का लड़का लड़की बेस्ट शायरी इन हिंदी अगर आप हमारे चैनल पर पहली बार आए हैं तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए और इस आर्टिकल को लाइक शेयर जरूर कीजिएगा ताकि हमारा मनोबल थोड़ा सा बढ़ सके कल को अपने चाहने वालों को जरूर भेजें अपना कीमती वक्त देने के लिए आपका हम बहुत-बहुत शुक्रगुजार रहेंगे .
also read : love shayari
also read : Happy new year shayari 2023 wishes ,💐 2023
तेरी याद मेरे दिल से जाती क्यों नहीं
तेरे सिवा मुझे कोई और लड़की भाती ही क्यों नहीं
मैं बहुत कोशिश करता हूं कि तुझे भुला दूं
लेकिन तेरी याद मेरे दिल से जाती क्यों नहीं.
लड़का लड़की की बेहतरीन हिंदी शायरी
बात करती हो किसी दूसरे लभर से
और अपने भाई का नाम बदनाम कर देती हो
अरे तुम्हारे दिल है या चारजर
जहां चाहती हो वहां लगा लेती हो.
मोहब्बत के आईने में एक बार झांक कर तो देखिए
सच्चाई का आपको पता चल जाएगी
हमसे आप दूर मत होना नहीं तो आपके बिना मैं
कभी इस जिंदगी को जी नहीं पाएगी.
ऐसे भी पढ़े: you tube channel
ऐसे भी पढ़े: fecebook page
best hindi ladka ladki shayari
झूठा है तेरा वादा झूठा है तेरा प्यार
खत्म करता हूं आज मैं इस प्यार का इंतजार
अकेले जिंदगी नहीं जी सकता तो नहीं जीना मुझे
खत्म करता हूं आज मैं अपनी जिंदगी को खुशी-खुशी यार.
तेरी जुदाई का सजा मौत से कम नहीं है
तेरे इश्क में मेरी जान चली जाए तो गम नहीं है
आपने हमें भुला दिया तो कोई बात नहीं
लेकिन जिस दिन मैंने भुला दिया समझ लेना दुनिया में हम नहीं
ऐसे भी पढ़े; लड़का लड़की बेहतरीन शायरी आई लव यू माय लव
जितना प्यार तुम मुझसे करती हो
उससे 10 गुना प्यार मैं तुमसे करती हूं
एक बार सच्चाई को तुम झांक कर तो देखो
मैं तुमसे दिलो जान से प्यार करती हूं.
ladka ladki love shayari in hindi
झूठ पर झूठ झूठ पर झूठ कितना झूठ कहोगी तुम
हमसे जुदा होकर कभी खुश नहीं रह सकोगी तुम
मर गया अगर मैं तुम्हारे इश्क में तो क्या तुम खुशी खुशी
इस जिंदगी को जी सकोगी कभी मेरे बिना तुम.
तेरे बिना अब भी मुझे नहीं जीना है
तुम कहो तो जान हथेली पर रख दूं
तुम्हें एक बार हां तो कह कर देखो
खुशी खुशी अपनी सांस रोक दूं.
नहीं तुझे कुछ हो गया तो मैं जी नहीं सकूंगा तेरे बिना
तुझे ना देखूं तो कैसे रहूंगा मैं तुम्हारे बिना
जिंदगी में चाहे जो भी गम हो साथ में जिएंगे
नहीं जीना अब हमें तुम्हारे बिना
हवा के बिना कुछ देर जी सकते हैं
पानी के बिना एक दिन भी सकते हैं
लेकिन तुम मिल जाओ तो सब मिल जाएगा और
तुम्हारे मिलने से हम जिंदगी खुशी-खुशी जी सकते हैं.
लड़का लड़की शायरी इमेज
तुम्हारी भी सपने अधूरे हैं हमारे बिना
हमारे भी सपने अधूरे हैं तुम्हारे बिना
मुझे खुदा भी नहीं छीन सकता हमसे
हमारी जिंदगी को हमारे बिना ।
इन आंखों में बस तुम्हारी ही सूरत बसी है
तेरे बगैर जिंदगी जी नहीं सकते कैसी बेबसी है
तेरी याद ना हो इस दिल में तो जिंदगी में गम ही गम
ऐसा क्या हो गया है कि आप से ही हर खुशी है ।
मैं तुमसे कितना प्यार करती हूं
इस सवाल का जवाब गूगल भी नहीं रह सकता
गूगल हर सवाल का जवाब दे सकता है ?
मैं आपको कितना चाहती हूं इस सवाल का जवाब
खुदा भी नहीं दे सकता है ।।
ऐसे भी पढ़े: Gaanw ki desi shayari गांव की देसी शायरी
ऐसे भी पढ़े: shadi shayari 2022 / wedding hindi shayari
ना मैं गूगल को जानता हूं ना मैं खुदा को जानता हूं
बस तू ही एक है वह चेहरा जिसे मैं अपना मानता हूं
तू ही मेरे गूगल है तू ही मेरे खुदा है बस इस जिंदगी
में मैं सिर्फ और सिर्फ आप को ही अपना मानता हूं ।।
मुझसे इतना प्यार करते हो फिर मुझ पर इतना शक क्यों करते हो
कोई तो खास मजा है हम दोनों में जो तुम इस दिल में बसते हो
इस दिल में भी बस कर खुद को इतना क्यों रखते हो
मैं तुम्हारे हमेशा हमेशा हूं तभी तो तुम गम में भी हंसते हो
लड़का लड़की की हिंदी सैड शायरी
सही कहा तूने , तू अगर ना होती तो
यह जिंदगी कब की खत्म हो चुकी होती
बहुत दुख होता यह जिंदगी तुम्हारे बिना
घुट घुट के जिंदगी भर होती ।
निष्कर्ष
लड़का लड़की बेस्ट शायरी : दोस्तों यह शायरी आपको कैसा लगा एक बार कमेंट में हमें जरूर बताइएगा /अगर आपको यह शायरी अच्छा लगा तो अपने व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक ग्रुप और अपने चाहने वालों को या शायरी गिफ्ट के रूप में जरूर भेजें अपना कीमती वक्त देने के लिए सारी प्लेटफार्म टीम की ओर से आपको और आपके पूरे परिवार को तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं आशा करते हैं आपको हमारी शायरी प्लेटफार्म पर आकर अच्छा लगा होगा तो फिर मिलते हैं एक नए आर्टिकल के साथ में तब तक के लिए आप अपना और अपने परिवार का अपने चाहने वालों का ख्याल रखें बहुत-बहुत धन्यवाद बहुत-बहुत शुक्रिया आपका दिन शुभ हो .